Pages

Wednesday, December 16, 2020

Video Lesson of Primary Classes By Teachers of Kendriya Vidyalaya Hathras



1. Mr. Shubham Joshi    -   PRT

पाठ - 15 बिशन की दिलेरी - कक्षा - 5 हिन्दी - 

पाठ का पठन         महत्वपूर्ण बिन्दू एवं सूक्ष्म प्रश्न      पाठ का सार

---------------------------------------------------------------------------------

2. Mrs. Sudha Sharma    -   PRT

पाठ - 11 पढक्कू  - कक्षा - 4 हिन्दी

भाग - 1     भाग - 2   भाग - 3


पाठ - 4  मन करता है - कक्षा  - 3  हिन्दी

पठन      व्याकरण

---------------------------------------------------------------------------------



3. Mr. Vivekanand Singh  - PRT

Chapter 24 Web of Life  - Class - 3 EVS 

Chapter 2 Shapes and Angles Class - 5 Maths

Chapter 4 Counting in Tens Class - 2 Maths

---------------------------------------------------------------------------------



4.  Mr.. Ravi Kumar          - PRT

Living and Non-living Things Class - 2 - EVS 

---------------------------------------------------------------------------------


5. Ms. Shikha Kapoor       - PRT

Unit - 9 Pinnochio Class - 4 English

Explanation of the Chapter

Excercise of the Chapter and Activity


Unit - 5 Circle  Class - 1 English

Explanation of the chapter


Grammar

---------------------------------------------------------------------------------



Sunday, December 6, 2020

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस Armed Forces Flag Day

 सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज

उद्देश्य

झंडा दिवस का उद्देश्य भारत की जनता द्वारा देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है। उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन, जो देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। सेना में रहकर जिन्होंने न केवल सीमाओं की रक्षा की, बल्कि आतंकवादी व उग्रवादी से मुकाबला कर शांति स्थापित करने में अपनी जान न्यौछावर कर दी। भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन का संग्रह राशि का उपयोग युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिवार या हताहत हुए सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास में खर्च की जाती है। यह राशि सैनिक कल्याण बोर्ड की माध्यम से खर्च की जाती है। देश के हर नागरिक को चाहिए कि वह झंडा दिवस कोश में अपना योगदान दें, ताकि हमारे देश का झंडा आसमान की ऊंचाइयों को छूता रहे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है- १. युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, २. सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, ३. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।

इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।

कब मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस

सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस प्रत्येक वर्ष ७ दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के जावानों का आभार प्रकट करते हुए सेना के लिए धनराशि एकत्र करना है, जिसकी जरूरत आजादी के बाद ही भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों और सेना के कल्याण हेतु लगी.


नोट:-

धनराशी प्रदान करने के लिए अपनी कक्षा के कक्षाध्यापक से संपर्क करें ।

कक्षा - 4 के विद्यार्थी नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक कर डोनेट कर सकते हैं ।👇