Pages

Monday, February 8, 2021

Kamdhenu Vigyan Prachaar Prasaar Exam - कामधेनु विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा

 


Last date of Registration - 18 February

Exam Date - 25 February

Registration fee - Nil


परीक्षा के रजिस्ट्रेशन हेतु यहाँ क्लिक करें


रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करने हेतु यहाँ क्लिक करें 


परीक्षा की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें


Examination Pattern

  • Multiple Choice Questions (MCQ)
  • Duration of the Examination: 1 Hour
  • Total Number of Questions: 75 Questions
  • Full Marks: 75 Marks
  • There will be no negative marking.

Important Dates 

  • Registration Start Date: 5th January 2021
  • Registration End Date: 18th February 2021
  • Mock Exam Date: 21st February 2021
  • Exam Date: 25th February 2021
  • Result Date: 25th February 2021

Exam Timings 

  • For Primary Level, the exam will be conducted from 9:00 AM to 10:00 AM.
  • For Secondary Level, the exam will be scheduled from 11:00 AM to 12:00 PM.
  • For College Level, the exam will be conducted form 1:00 PM to 04:00 PM.
  • For International/NRI Citizens, the exam will be scheduled from 4:00 PM to 05:00 PM.

परीक्षा की तैयारी हेतु अधिगम सामग्री (संस्तुत) यहाँ से डाऊनलोड करें 👇







देश में गौवंश संवर्धन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अनेकों योजनाएं संचालित करती हैं। कई राज्यों ने गौवंश को लेकर कानून भी लागू किए हैं। अगर आप भी गायों के बारे में काफ़ी कुछ जानते हैं, तो आपके लिए मोदी सरकार की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में देश भर से कोई भी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा गायों के बारे में ही होगी। केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय के अधीन आने वाले राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। गायों के बारे में इस तरह की परीक्षा देश में पहली बार आयोजित होने जा रही है।

25 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा
देश का कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से इस परीक्षा में शामिल हो सकता है। जो लोग परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे कामधेनु आयोग के वेबसाइट पर रजिस्ट्रशन करवाना सकेंगे। परीक्षा चार वर्गों में होगी। प्राथमिक स्तर पर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए , उसके बाद 9वें से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए, 12वीं से आगे के लिए और चौथा आम लोगों के लिए।


परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा परीक्षा 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ( चार विकल्पों वाला ) होंगे। परीक्षा का एक सिलेबस और पाठ्य सामग्री भी तैयार की गई है जिसे जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर डाला जाएगा।


परीक्षा का मकसद लोगों में गायों के वैज्ञानिक फ़ायदे के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि भविष्य में ये परीक्षा हर साल ली जाएगी। जो लोग भी परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जबकि पहले तीन स्थानों पर आने वाले लोगों को अवॉर्ड भी दिया जाएगा।