Pages

Monday, July 13, 2020

हिंदी से जुडे रोचक तथ्य

हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य

हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य 

1. हिन्दी शब्द खुद फारसी शब्द ‘हिन्द’ से लिया गया है.  हिन्द शब्द का आशय ‘सिंधु नदी की जमीन’ से है।

2. हम 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाते हैं क्योंकि सन 1949 में आज ही के दिन भारतीय संविधान ने हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्ज़ा दिया था।

3.  ये तो हम सब जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बोली और समझे जाने वाली भाषा हिन्दी है लेकिन विश्व में भी मंदारिन, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है.

4. हिन्दी भारत के आलावा इन देशों में भी खूब बोली समझी जाती है:

  • फिजी ,
  • सूरीनाम,
  • मॉरीशस,
  • गुयाना,
  • नेपाल,
  • त्रिनिदाद एवं टोबैगो

5. अमेरिका के 45 और विश्व भर के करीब 175 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है.

6. हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने वाला पहला राज्य बिहार था. 1881 में बिहार ने उर्दू को हटा कर हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा घोषित किया था.

7. अंग्रेजी भाषा के सैकड़ों शब्द हिंदी से लिए गए हैं जैसे- जंगल, महात्मा, चीता, अवतार, इत्यादि हिंदी भाषा से लिए गए हैं।

8.  हिन्दी भाषा के इतिहास पर आधारित रचना करने सबसे पहले किसी भारतीय नहीं बल्कि एक फ्रांस के लेखक  ग्रासिन द तैसी ने की थी.

9.  संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में पहली बार 1977 में संबोधित किया गया था. तब तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में भाषण देकर देश का दिल जीत लिया था.

    10. अंग्रेजी की तरह आप हिंदी में भी वेबसाइट एड्रेस बना सकते हैं.

    11. जहाँ अंग्रेजी में सबसे अधिक बोला जाने वाला शब्द “हेलो” है, वहीँ “नमस्ते” हिंदी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है.

    12. 1805 में प्रकाशित हुई ‘प्रेम सागर’ को हिंदी की पहली प्रकाशित पुस्तक माना जाता है. इसे लल्लू लाल जी ने लिखा था.

    13. हिन्दी भाषा सीखना आसान माना जाता है क्योंकि इसमें शब्दों का उच्चारण ठीक वैसा होता है, जैसा कि हम लिखते हैं.

    14. हिंदी भाषा के कुछ बेहद प्रचलित शब्द दरअसल दूसरी भाषाओं से लिए गए हैं. जैसे कि मुंह में पानी लाने वाले ये शब्द:

    • समोसा : इसका मूल नाम ‘सम्बुसक’ जो कि एक पर्शियन शब्द है. कुछ देशों में इसे सोम्सा और सम्बुसा भी कहा जाता है.
    • जलेबी: यह शब्द अरबी शब्द ‘जलेबिया’ से बना है.
    • गुलाब जामुन : यह भी एक पर्शियन शब्द ‘गुल’ और ‘जामुन’ से बना है. गुल का मतलब होता है फूला हुआ और जामुन का मतलब पानी होता है.

    15. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री “बॉलीवुड” दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मे निर्मित करती है.


      0 comments:

      Post a Comment

      Thanks for your valuable feedback.