1. गुब्बारा,
2. मेंढक,
3. गैस,
4. केला,
5. कैरम बोर्ड,
6. छतरी,
7. कंघी,
8. गन्ना
9. 2 रूपये की 80 चिड़िया
3 रूपए का 1 कबुतर और 95 रूपये के 19 मुर्गे ।
10 सबसे पहले हम 3 लीटर वाले
डिब्बे में पानी भरकर 5 लीटर
वाले डिब्बे में भरेंगे, उसके बाद फिर से
3 लीटर वाले डिब्बे को पानी से भरकर 5 लीटर वाले
डिब्बे में भरेंगे. अब क्यूंकि हमने पहले भी
5 लीटर वाले में पानी भरा है तो 5 लीटर
वाले डिब्बे में 3+2 = 5 लीटर पानी भर गया
और 1 लीटर पानी हमारे पास बच गया ।
11. 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1=100
12. छाता
13. इस लाइन के सामने एक लम्बी लाइन खींच दो. पहली लाइन अपने आप छोटी हो जाएगी.
14. अंगूर से शुरू करते हैं:
अंगूर+अंगूर = 24, तो अंगूर =12
स्ट्रॉबेरी*1 = अंगूर तो स्ट्रॉबेरी = 12
1 स्ट्रॉबेरी = 3 पाइनएप्पल तो 1 पाइनएप्पल = 4
दिया है [तरबूज+पाइनएप्पल = 6] तो तरबूज = 2
इस प्रकार अंगूर+स्ट्रॉबेरी+तरबूज = ?
12+12+2 = 26.
यहाँ ? का मान 26 होगा
15. दोनों बराबर भारी होंगे. भाई एक किलो का मतलब एक किलो ही होता है चाहे वह रूई हो, लोहा हो या अन्य कुछ पदार्थ.
16. 4 चीटियाँ. वर्गाकार खड़ी हुई हैं.
17. तो 7 चोरो ने 301 आम चुराए
0 comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.