बूझो तो जानें : क्या आप इन पहेलियों को सुलझा
सकते हैं?
1. गोल हूं पर गेंद नहीं
पूंछ है पर पशु नहीं
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे
फिर भी मेरे आंसू न निकलते।
पूंछ है पर पशु नहीं
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे
फिर भी मेरे आंसू न निकलते।
2. ऊंट की बैठक
हिरण सी तेज चाल
वो कौन सा जानवर
जिसके पूंछ न बाल
हिरण सी तेज चाल
वो कौन सा जानवर
जिसके पूंछ न बाल
3. मुझमें भार सदा ही रहता
जगह घेरना मुझको आता
हर वस्तु से गहरा रिश्ता
हर जगह मैं पाया जाता।
जगह घेरना मुझको आता
हर वस्तु से गहरा रिश्ता
हर जगह मैं पाया जाता।
4. पत्ते के अंदर है बंद
स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
बाजार हो या मेला
खाया जाता है अकेला
स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
बाजार हो या मेला
खाया जाता है अकेला
5. चार कोनों का नगर बना
चार कुंए बिन पानी
चोर 18 उसमें बैठ लिए,
एक रानी, आया एक दरोगा
सबको पीट-पीट कर कुंए में डाला
बताओ मैं कौन?
चार कुंए बिन पानी
चोर 18 उसमें बैठ लिए,
एक रानी, आया एक दरोगा
सबको पीट-पीट कर कुंए में डाला
बताओ मैं कौन?
6. एक पैर है काली धोती
जाड़े में वह हरदम सोती
गर्मी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती।
जाड़े में वह हरदम सोती
गर्मी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती।
7. आपस की उलझन सुलझाकर
अगल अलग जो बांटता। दांत नहीं वह काटता।
अगल अलग जो बांटता। दांत नहीं वह काटता।
8. एक लाठी की सुनो कहानी,
भरा इसमें मीठा पानी
भरा इसमें मीठा पानी
9. 1 रूपये की 40 चिड़िया
3 रुपये का 1 कबूतर
5 रूपये का 1 मुर्गा, तो बताओ
की 100 रूपये में 100 पक्षी कैसे आयेंगे?
10.
आप नदी का पास हैं और
आपके पास एक 5 लीटर
और एक 3 लीटर का पानी
नापने का डिब्बा है, अगर आपको
1 लीटर पानी नापना हो तो कैसे नापेंगे?
11. रमेश से सौ रूपये के छुट्टे मांगे गए
और शर्त यह रखी गयी की उनमे कोई
भी 10 रूपये का नोट ना हो, तो बताओ रमेश
ने पैसे कैसे दिए?
12. एक फूल है काले रंग का
सर पर सदा सुहाए,
तेज धुप में खिल खिल जाता पर
छाया में मुरझाये. बताओ क्या?
13. एक लाइन खींचो और इस लाइन को दोबारा छुए बिना इसे छोटा करके दिखाओ.
14. पिक्चर में दी गई पहेली को सुलझाओ और ? का मान बताओ.
15. एक किलो रूई और एक किलो लोहे में क्या ज्यादा भारी होगा?
16. दो चीटियों के आगे दो चीटियाँ हैं, 2 चीटियों के पीछे 2 चीटियाँ हैं और 2 चीटियों के बगल में दो चीटियाँ हैं बताओ कुल कितनी चीटियाँ हैं?
17. एक रात को 7 चोर आम चोरी करके सो रहे होते है. उनमे से 2 चोर उठ कर सारे आम आपस में बराबर बराबर बाँट लेते है, तब एक जाता है. तभी तीसरा चोर उठ जाता है, और वो तीनो सारे आम फिर से आपस में बाँट लेते है, तब भी एक आम बच जाता है. ऐसे करते करते सारे चोर उठते है, और हमेशा एक आम बच जाता है. किन्तु सरे चोर उठने के बाद आम बांटने पर कोई भी आम नहीं बचता।
तो बताओ उन चोरो ने कम से कम कितने आम चुराएं होंगे ?